पटना ( Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही स्थिति साफ होती नजर आ रही है। एनडीए को हराने के लिए विपक्ष एक मंच पर आता नजर आ रहा है। मौजूदा समय में जो स्थिति बनती दिख रही है उससे यह कहा जा सकता है कि महागठबंधन एक साथ मिलकर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि, सीटों की संख्या को लेकर अभी तक सवाल बरकरार है। लेकिन, बिहार की सियासत पर लगातार नजर रखने वाले भी ये मानने लगे हैं कि वाम दलों का महागठबंधन में शामिल होना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा फैसला है। वे इस फैसले के बाद से तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार से भी जोड़कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों युवा नेता एक मंच पर नजर आएंगे, जिसमें कन्हैया के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी होंगे, जबकि तेजस्वी यादव बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर होंगे।