बम-धमाके से दहल उठा भागलपुर: एक झटके में 14 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए कैसे मलबे से भर गई पूरी सड़क

भागलपुर. बिहार के भागलपुर में गुरुवार देर रात हुए कई धमाकों से पूरा शहर दहल उठा। इस दिल दहला देने वाले विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मलबे में अभी भी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। सुबह से लेकर 1 बजे तक 14 शव निकाले जा चुके हैं। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि 4 मकान जमींदोज हो गए। आसपास के कई मकानों की खिड़कियां और दीवारें गिर गईं। आलम यह हो कि सड़कों पर मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है। देखिए इस भयावह मंजर की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 9:26 AM IST / Updated: Mar 04 2022, 03:18 PM IST
17
बम-धमाके से दहल उठा भागलपुर: एक झटके में 14 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए कैसे मलबे से भर गई पूरी सड़क

बता दें कि इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के भागलपुर में विस्फोट से हुई मौत की खबर दर्दनाक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने घटना के संबंध में सीएम नीतीश कुमार से बात की। घटना से जुड़े हालात पर जानकारी ली। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है।

27

दरअसल, यह भयानक बम ब्लास्ट गुरुवार देर रात 12 के आसपास का बताया जा रहा है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि शहर के काजवली चक इलाके के एक घर में बम बनाते समय यह विस्फोट हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार  और जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे। साथ ही  एफएसएल की टीम स्पॉट पर मामले की जांच में जुटी हुई है।

37

शुरुआती जांच में  पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है। इन सबके मिलने के बाद कहा जा रहा है कि यह धमाका देसी बम से के बनाते समय हुआ है।
 

47

बता दें कि यह विस्फोट इतना जोरदार था कि करीब 5 किलोमीटर का इलाका दहल उठा। आस-पास के 4 घर जमींदोज हो गए। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। इस ब्लास्ट से एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। घटना कोतवाली थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान की है।
 

57

घटना के बारे में बताते हुए भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कहा कि यहां तीन लोग पटाखा बनाने का काम करते थे। इसी में अचानक विस्फोट होने से आसपास के चार मकान गिरने और मलबे में लोगों के दबने से मौतें हुई हैं। वहीं आसपास के मकान भी इसमें ढह गए और उनकी भी इसमें मौत हो गई।

67

विस्फोट का असर कुछ इस तरह था कि इलाके में रहने वाले करीब दस हजार परिवारों ने पूरी रात दहशत में गुजारी। वह एक मिनट के लिए भी नहीं सोए, कई तो अपने घरों से निकल बाहर ग्राउंड में बैठे रहे। वहीं विस्फोट के दौरान मौजूद पड़ोसी निर्मल साह उर्फ लड्डू ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर घर में सो रहे थे। वह भी घर के बाहर बैठे थे तभी तेज धमाका हुआ।

77

भागलपुर पुलिस को कुछ दिनों पहले IB ने भी अलर्ट किया था और यहां संदिग्ध गतिविधियों की बात सामने आई थी। तो वहीं स्थानीय लोगों कहना है कि सब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था। जो भी फिलहाल एफएसएल की पूरी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि विस्फोटक किस तरह का था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos