एक्ट्रेस या टिकटॉक स्टार नहीं हैं बिहार की जानी-मानी IPS, हर कोई करता है इनकी तारीफ

पटना (Bihar) । देशभर में बहुत से आईएएस और आईपीएस अपनी कार्यशैली और लुक्स के चलते फेमस हैं। इनमें एक नाम बिहार कैडर की आईपीएस अफसर डॉ. नवजत सिमी भी हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है। इनके फैंस भी सोशल मीडिया पर उनके खूबसूरती की तारीफ करते हैं। बता दें कि ये वही आईपीएस ऑफिसर हैं, जो काम की बढ़ती जिम्मेदारी और समय की कमी के चलते घर न आ पाने वाले और अपने होने वाले आईएएस पति के ऑफिस में जाकर अनूठे तरीके से शादी की थी, जिसे लेकर वे काफी चर्चा में आई थी। आज हम उनके बारे में आपको बता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 9:08 AM / Updated: Jul 08 2020, 11:55 AM IST
17
एक्ट्रेस या टिकटॉक स्टार नहीं हैं बिहार की जानी-मानी IPS, हर कोई करता है इनकी तारीफ


डा. नवजोत सिमी 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं और फिलहाल पटना में तैनात हैं। 

27


आईपीएस डा. नवजोत सिमी पंजाब की रहने वाली है। उनकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब पसंद की जाती है।

37


आईपीएस डा. नवजोत सिमी की शादी आईएएस अफसर तुषार से हुई है।

47


आईएएस तुषार भी पंजाब के रहने वाले हैं, वो पश्चिम बंगाल में तैनात हैं।

57


आईपीएस डा. नवोजत सिमी ने आईएएस अफसर तुषार सिंगला से शादी वैलेंटाइन डे के दिन अनूठे तरीके से शादी की थी। 

67


काम की बढ़ती जिम्मेदारी और समय की कमी के चलते आईएएस तुषार अपने गृह नगर नहीं जा पा रहे थे और इस कारण शादी टलती जा रही थी। ऐसे में नवजोत पटना से बंगाल गई थी और रजिस्ट्रेशन के जरिए आईएएस तुषार के दफ्तर में ही शादी कर ली थी।

77

आईएएस तुषार ने शादी की फोटो फेसबुक किया था। इनकी शादी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos