दरअसल, यह तस्वीर पटना के गुलबी घाट की है, जहां श्मशान के चारों तरफ पानी ही पानी भर चुका है। आलम यह है कि लोग मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को कमर तक पानी को पार कर जली शवदाह गृह तक जान पड़ रहा है। शव को अर्थी पर नहीं, बल्क कंधे पर उठाकर ला रहे हैं।