बिहार में बाढ़ की डरावनी तस्वीरें, चिता को आग लगाना मुश्किल, कमर तक पानी में डूब हो रहा अंतिम संस्कार

Published : Aug 12, 2021, 07:58 PM IST

पटना (बिहार). मध्य प्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र के बाद अब बाढ़ उत्तर भारत में कहर बरपा रही है। गंगा के पानी का लगतार जलस्तर बढ़ने से यूपी-बिहार के अधिकतर जिलों में हालात बेकाबु हो चले हैं। हाजारों लोग बेघर हो गए हैं तो शहरों-गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। ऐसी कई मंदिर मस्जिद और श्मशान डूब चुके हैं। देखिए बिहार हुआ पानी पानी...  

PREV
15
बिहार में बाढ़ की डरावनी तस्वीरें, चिता को आग लगाना मुश्किल, कमर तक पानी में डूब हो रहा अंतिम संस्कार

दरअसल, यह तस्वीर पटना के गुलबी घाट की है, जहां श्मशान के चारों तरफ पानी ही पानी भर चुका है। आलम यह है कि लोग मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए लोगों को कमर तक पानी को पार कर जली शवदाह गृह तक जान पड़ रहा है। शव को अर्थी पर नहीं, बल्क कंधे पर उठाकर ला रहे हैं।
 

25

बिजली शवदाह गृह के जलमग्न हो जाने की वजह से लोग लकड़ी पर ही मृतकों का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हो गए हैं। क्योंकि करंट के डर से सारे बिजली शवदाह को बंद कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

35

गुलबी घाट के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि गंगा का जलस्तर पिछले एक सप्ताह से लगातार कम होने की बजया बढ़ता जा रहा है। आसपास की कई कॉलोनियां जलमग्न हो चुकी हैं। लोग विद्युत शवदाह गृह अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं। बारिश के दिनों में लकड़ी गीली होने के चलते भारी मुश्किल हो रही है।

45

यह तस्वीर हाजीपुर जिले की है, जहां नदी किनारे बसे सैंकड़ों गांव डूब चुके हैं। लोगों को अपने घर तक जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।  किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो चुकी है। गंगा की वजह से आई बाढ़ ने हर तरफ तबाही मचाकर रखी है। लोगों के घर खेती सब डूब चुके हैं, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को को सरकारी भवन में पहुंचा दिया गया है।
 

55

एक दिन पहले ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायाजा लिया। जिन जिलों से गंगा गुजरती है वहां के प्रशासन को मुख्यमंत्री अलर्ट रहने के निर्देश जारी की हैं। साथ ही तैयार रहने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए हैं।
 

Recommended Stories