पटना (Bihar) । एक मुस्लिम अपने धर्म को लेकर काफी पाबंद है। लेकिन, वो सिगरेट पीने की लत में पड़ गया। इसे लेकर परेशान उसकी बीवी ने इस्लाम के जानकारों से राय मांगी है। वहीं, इस्लामी दावा रिसर्च फाउंडेशन से दी गई जानकारी में कहा गया है कि धूमपान इस्लाम में वर्जित है। इमारत-ए-शरिया के नाजिम ने भी इसपर मुहर लगा दी है। कहा कि किसी भी वस्तु का जरूरत से ज्यादा प्रयोग और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सभी वस्तुएं हराम हैं।