बिहार में बदमाशों को सरेंडर करवाने का नायाब तरीका, बैंड-बाजा लेकर घर पहुंच रही पुलिस

पटना (Bihar) । बिहार पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का नायाब तरीका अपनाया है। सरेंडर कराने के लिए पुलिस अपराधी के घर बैंड-बाजा लेकर पहुंचती है। जी हां यह सुनकर आपको भी अजीब लगा होगा। लेकिन, ये सही है, क्योंकि बिहार पुलिस अब फरार अपराधियों के घर पर सीधा बैंड, बाजा, बारात लेकर पहुंच जा रही है और अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कह रही है। भागलपुर में पुलिस ने ऐसा ही किया जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 6:18 AM IST / Updated: Jul 13 2020, 02:33 PM IST

16
बिहार में बदमाशों को सरेंडर करवाने का नायाब तरीका, बैंड-बाजा लेकर घर पहुंच रही पुलिस

बिहार पुलिस अब फरार अपराधियों के घर पर सीधा बैंड, बाजा, बारात लेकर पहुंच जा रही है और अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कह रही है।
 

26


दिलचस्प तस्वीरें तब सामने देखने को मिली जब भागलपुर पुलिस बैंड बाजे के साथ चंदन यादव के घर पर पहुंची थी। वहीं, इश्तिहार चस्पा करने के बाद परिवार वालों से चंदन को जल्द सरेंडर करने के लिए भी कहा।

36

पुलिस चंदन यादव के घर पर बैंड बाजे के साथ इश्तिहार चस्पा करने पहुंची तो गांव वालों के भी होश उड़ गए।

46


इस दृश्य को देखने के लिए लोग घरों से बाहर निकल गए कि इतनी संख्या में पुलिस और वो भी बैंड-बाजे के साथ। आखिर माजरा क्या है। 

56

भागलपुर पुलिस इश्तिहार चस्पा करने के बाद परिवार वालों से चंदन को जल्द सरेंडर करने के लिए भी कहा। 

66


पुलिस ने कहा कि अगर समय सीमा के अंदर चंदन यादव ने पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया तो उसके घर की कुर्की भी की जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos