तानों से परेशान पत्नी शादी के 1 साल बाद बनना चाहती है मां, पति नहीं हो रहा तैयार

Published : Jul 12, 2020, 10:05 AM ISTUpdated : Jul 12, 2020, 10:11 AM IST

पटना (Bihar) । घरेलू कलह का मामला कोरोना काल में बढ़ गया है। छोटी-छोटी बातों पर तूल पकड़ते ये झगड़े अब थाने तक पहुंचने लगे हैं। ऐसा ही मामला एक दिन पहले पटना गर्दनीबाग महिला थाना में पहुंचा। जहां एक महिला शिकायत करने इसलिए थाने पहुंची थी कि उसे बच्चे की ख्वाहिश है और वो बच्चा चाहती है, लेकिन पति बच्चे के लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर लोग उसे ताने तक मारते है। 

PREV
15
तानों से परेशान पत्नी शादी के 1 साल बाद बनना चाहती है मां, पति नहीं हो रहा तैयार


पटना सिटी के रहने वाले सद्दाब और सगुफ्ता की शादी पिछले साल अप्रैल में हुई थी। पत्नी का कहना है कि शादी को एक साल हो गए है और वह मां नहीं बन पा रही है। इसके चलते आस-पास और रिश्तेदार ताने देने लगे हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

25

पति का कहना है कि वो अभी बच्चे की परवरिश के लिए तैयार नहीं है। इसे लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। नतीजन दोनों थाने में गए और तू-तू मैं-मैं किए।

35


महिला का थाने में आने की वजह तो बच्चे के लेकर विवाद था। लेकिन, इस झगड़े के तह में कोरोना काल में हुई बेरोजगारी भी है। पत्नी अपने पति से इसलिए भी परेशान है, क्योंकि वो लॉकडाउन तो छोड़ दीजिए आम दिनों में भी दिनभर घर में बैठा रहता है। (प्रतीकात्मक फोटो)

45


पति कहता है कि पत्नी के घरवालों ने सब कुछ देख कर शादी की है। उन्हें पता था कि में बेरोजगार हूं, इसलिए में काम नहीं करूंगा। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

55

पुलिस इस मामले में दोनों की काउंसिलिंग कर रही है और घर बचाने की कोशिश में जुटी है।  (प्रतीकात्मक फोटो)
 

Recommended Stories