पटना (Bihar)। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान अब अपने पिता राम राम विलास पासवान के 15 साल पहले वाले फॉर्मूले को आजमाने की कवायद में हैं। वह जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को लेकर हमलावर हैं। लेकिन, बीजेपी को लेकर नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं। जिसका संकेत एलजेपी के संसदीय दल की बैठक में भी मिल चुका है, क्योंकि इस बात को लेकर चर्चा हुई है कि जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारना चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि एक तरह से एलजेपी बिहार में जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतरने का दांव खेल सकती है तो दूसरी ओर बीजेपी की सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बजाय उनके समर्थन करने की रणनीति को अपना सकती है। इस तरह से एलजेपी केंद्र में एनडीए का हिस्सा बने रहते हुए केंद्रीय मंत्री की सीट भी बचा लेगी और जेडीयू से अपना हिसाब किताब भी बराबर कर लेगी।