'मुझे जेल में डाल दो..मेरे लाल को बचा लो, कैसे एक पिता बिलखते हुए बेटे की जिंदगी के लिए मांग रहा भीख

पटना (बिहार). सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पटना के रहने वाले बेबस पिता आलोक सिंह अपने 10 माह के मासूम बच्चे अयांश की जिंदगी बचने के लिए लोगों और सरकार से मदद की भीख मांग रहे हैं। वह कह रहे हैं कि आपके घर भी बच्चा होगा, अगर उसे जरा सा भी कुछ हो जाए तो आप जमीन-आसमान एक कर देते हैं। लेकिन मेरा बेटा खतरनाक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (Spinal Muscular Atrophy) जैसी गंभीर दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है। मैं यहां अपने बच्चे के लिए तिल-तिल मर रहा हूं, लेकिन कुछ लोग गलत अफवाहें फैला रहै हैं। पढ़िेए एक बेबस पिता की दर्दभरी कहानी..जो मासूम की जिंदगी के लिए मांग रहा भीख..

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2021 6:54 AM IST / Updated: Aug 21 2021, 12:52 PM IST
15
'मुझे जेल में डाल दो..मेरे लाल को बचा लो, कैसे एक पिता बिलखते हुए बेटे की जिंदगी के लिए मांग रहा भीख

इस खतरनाक बीमारी के आगे मजबूर होकर आलोक सिंह वीडियों के जरिेए अपनी दर्दभरी कहानी बयां कर रहे हैं। वह कहते हैं कि बच्चे भगवान के रुप होते हैं। वह किसी का भी हो उनसे कोई दुर्भावना मत रखिए, बस हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं की हमारी मदद कीजिए। बेटे के इलाज के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरुरत है। सरकार और लोगों की मदद से उसकी जिंदगी बच सकती है। कुछ लोग मेरी मदद भी कर रहे हैं। 

25

आलोक कुमार कह रहे हैं कि आप मेरी और भाई की सजा बच्चे को ना दे। मुझसे कोई गलती हुई तो इसमें मेरे मासूम बेटे का क्या कसूर। इसके बाद भी आप मदद नहीं कर सकते हो तो झूठी और गलत जानकारी नहीं फैलाएं। आपको जो भी जानकारी चाहिए, मेरे घर आइए, बैंक खाते की पूरी डिटेल देखिए। जो भी सवाल करेंगे सभी का एक-एक करके जबाव दूंगा। लेकिन मेरे बेटे की जान बचा लीजिए।

35

अपनी दर्द बयां करते करते आलोक सिंह रोने लगे और कहा मेरी शादी साल 2014 में नेहा से हुई थी। अभी एक बेटा अयांश और एक बेटी है। इसके अलावा 2017 में पैदा हुआ एक बेटा मैं इस बीमारी की वजह से पहले ही खो चुका हूं। लेकिन अयांश को नहीं खोना चाहूता हूं।

45

मेरी गलती बस इतनी है कि मैं अपने बेटे की जिंदगी की भीख आपसे और सरकार से मांग रहा हूं। एक बेबस पिता का दर्द समझिए, अगर इसमें मैं कहीं गलत हूं तो मेरी सारी संपत्ति बेच दीजिए। इतना ही नहीं मुझे जिंदगी भर के लिए जेल में भी डाल दो, बस मेरे बेटे को बच लो। में सीएम नीतीश कुमार के दरबार में भी मदद के लिए गया, लेकिन वहां से भी कोई मदद अभी तक नहीं मिली है।

55

आलोक सिंह की पत्नी और बच्ची की मां नेहा ने बताया कि अयांश को दो महीने के उम्र से यह बीमारी है। जिसमें उसके मसल्स गल जातो हैं और वह उसे सांस लेने में दिक्कत होती है। इसिलए मैं हर आदमी से अपने बेटे की जिंदगी की भीख मांग रही हूं। अब आप ही मेरे बेटे को बचा सकते हो। नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक से गुहार लगा हूं मेरे लाल को बचा लीजिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos