मेरी गलती बस इतनी है कि मैं अपने बेटे की जिंदगी की भीख आपसे और सरकार से मांग रहा हूं। एक बेबस पिता का दर्द समझिए, अगर इसमें मैं कहीं गलत हूं तो मेरी सारी संपत्ति बेच दीजिए। इतना ही नहीं मुझे जिंदगी भर के लिए जेल में भी डाल दो, बस मेरे बेटे को बच लो। में सीएम नीतीश कुमार के दरबार में भी मदद के लिए गया, लेकिन वहां से भी कोई मदद अभी तक नहीं मिली है।