बाढ़ ने नर्क कर दी जिंदगी, ठिकाना तो गया निवाले को भी हुए मोहताज, हेलीकाप्टर से फेंका गया खाने का पैकेट

Published : Jul 27, 2020, 07:48 PM ISTUpdated : Jul 27, 2020, 08:04 PM IST

पटना (Bihar) । उत्तर बिहार में बाढ़ के पानी से लोगों की परेशानियां बढ़ी है। सभी नदियां उफनाई हुई हैं। लोग जान बचाने के लिए ऊंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। स्थिति यह है कि जिंदगी पूरी तरह से नर्क बन गया है। वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार ने से हेलीकाप्टर से सूखा राशन पैकेट गिराया गया। आसमान में हेलीकॉप्टर को उड़ता देख लोगों के चेहरे खिल उठे। लोग हेलीकॉप्टर के पीछे-पीछे भागने लगे। ऊपर से गिराई जा रही राहत सामग्री पाकर लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं था। 

PREV
15
बाढ़ ने नर्क कर दी जिंदगी, ठिकाना तो गया निवाले को भी हुए मोहताज, हेलीकाप्टर से फेंका गया खाने का पैकेट

बाढ़ में इस तरह अपनी मां और पशुओं को लेकर जाता लड़का।

25

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हेलीकाप्टर से सूखा राशन का पैकेट फेंकते कर्मचारी।

35

बाढ़ इलाके में इस तरह केले के पौधे को काटकर बनाया नाव। 

45

मोतिहारी इलाके में बाढ़ क्षेत्र की ड्रोन से ली गई तस्वीर।

 

55

कुछ इस तरह दिख रहा बाढ़ क्षेत्र। 

Recommended Stories