भागलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज नीलकोठी निवासी वृद्ध महेश यादव भैंस की पूछ पकड़कर गंगा पार कर रहे थे। इसी क्रम में नदी में फैली जलकुंभी में उनका पांव फस गया और उसका हाथ भैंस की पूछ से छूट गया। एनडीआरएफ व गोताखोर की टीम के द्वारा खोजा जा रहा है, लेकिन अभी जानकारी नहीं मिली है।