बाढ़ से ऐसी हुई जिंदगी,भैस की पूछ के सहारे गंगा पार कर रहा वृद्ध डूबा, जानें कहां-कहां पानी में डूब मरे 21 लोग

पटना (Bihar) । उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। बाढ़ ने राज्य के एक और जिले समस्तीपुर को अपनी चपेट में ले लिया है। इस तरह अब राज्य के 12 जिलों के 101 प्रखंडों की 837 पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ गई हैं। इससे 29.62 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है। लोगों की जिंदगी पूरी तरह से नर्क हो गई है। इतना ही उनके समझ में नहीं आ रहा आखिर वे क्या करें या क्या न करें। इसी सब के चलते विभिन्न जिलों में पानी में डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक वृद्ध ऐसा भी है, जो भैंस की पूछ के सहारे गंगा पार कर रहा था, जिसकी डूबने से मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 4:40 AM IST

18
बाढ़ से ऐसी हुई जिंदगी,भैस की पूछ के सहारे गंगा पार कर रहा वृद्ध डूबा, जानें कहां-कहां पानी में डूब मरे 21 लोग

भागलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज नीलकोठी निवासी वृद्ध महेश यादव भैंस की पूछ पकड़कर गंगा पार कर रहे थे। इसी क्रम में नदी में फैली जलकुंभी में उनका पांव फस गया और उसका हाथ भैंस की पूछ से छूट गया। एनडीआरएफ व गोताखोर की टीम के द्वारा खोजा जा रहा है, लेकिन अभी जानकारी नहीं मिली है।
 

28


विभिन्न जिलों में पानी में डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई। इसमें प.चंपारण में 8, समस्तीपुर और दरभंगा में 3-3, सहरसा में 5 और गोपालगंज में दो लोग शामिल हैं।
 

38


भारी बारिश व वाल्मीकिनगर बराज से दो लाख अस्सी हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गोपालगंज जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई ।
 

48


गंडक के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। बैकुंठपुर व बरौली में सारण मुख्य तटबंध व गाइड तर्था रग बांध के कुल पंद्रह स्थानों पर टूट जाने से बाढ़ से भारी तबाही व बर्बादी मची हुई है।

58


लगातार नए इलाके बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं। घरों के ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है। अब तक पांच प्रखंडों के 284 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सिधवलिया के 7 व बैकुंठपुर के 23 नए गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।
 

68


आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रुडु ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं।

78

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रुडु ने कहा कि विभिन्न जिलों में 808 सामुदायिक किचेन चलाए जा रहे हैं। यहां रोज 4.19 लाख लोगों को भोजन कराया जा रहा है। 26 राहत शिविर लगाए गए हैं।

88

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रुडु ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है, जो लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos