पटना (Bihar) । बिहार सरकार कोरोना काल में जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंतित है। सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी वापस लौटे हैं। उन्हें 14 दिन क्वारंनटाइन करने के बाद घर भेजा गया। कहीं इससे जनसंख्या में बढ़ोतरी न हो इसके लिए सरकार ने अपनी तरफ से उपाय किए हैं। अप्रैल में जहां 2.14 लाख तो मई में जब क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ी तो 15.39 लाख कंडोम का वितरण किया गया। उपमख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपील की कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर भी गर्भ निरोधक सामग्रियां उपलब्ध हैं, जिन्हें जरूरत हो वहां से ले सकते हैं।