तेज प्रताप के शोरूम में कई कई ब्रांड की अगरबत्तियां बनाई जा रही हैं। जिनके नाम कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन, वृंदा तुलसी, पारिजात हैं। वहीं आरएल ब्रांड की अगरबत्ती भी रखी गई हैं। जिनका मतलब लॉन्गेस्ट एंड रिचेस्ट बताया जाता है। वहीं लालू के चाहने वाले इसका मतलब लालू और राबड़ी बता रहे हैं।