आखिर क्यों तेज प्रताप बेचने लगे हैं लालू-राबड़ी नाम की अगरबत्ती, पटना में खोला बड़ा शोरूम

Published : Jul 08, 2021, 04:08 PM ISTUpdated : Jul 08, 2021, 04:10 PM IST

पटना (बिहार). बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अक्सर अपने अनोखे अंदाज के चलते सोशल मीडिया में बने रहते हैं। कभी कृष्ण बन जाते हैं तो कभी भगवान भोले का रूप धारण कर लते हैं। लेकिन अब वह राजनीति के साथ बिजनेसमैन बन गए हैं। उन्होंने अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह अगरबत्ती लालू-राबड़ी के नाम से बन रही हैं। बेहद खास हैं ये अगरबत्ती, ऐसे होती हैं तैयार...  

PREV
14
आखिर क्यों तेज प्रताप बेचने लगे हैं लालू-राबड़ी नाम की अगरबत्ती, पटना में खोला बड़ा शोरूम

दरअसल, तेज प्रताप ने पटना और दानापुर में अगरबत्ती का शोरूम खोला है। यह शोरूम किसी मॉल या कोई बड़ी बिल्डिंग में नहीं होकर लालू खटाल में बनाई जा रहीं हैं, जहा पर पहले यादव परिवार अपनी गायें और भैंस रखते थे। इसी गौशाला में अगरबत्तियां बनती हैं और यहीं से बेची जाती हैं। 

24

बता दें कि तेज प्रताप के शोरूम में कई कई ब्रांड की अगरबत्तियां बनाई जा रही हैं। जिनके नाम कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन, वृंदा तुलसी, पारिजात हैं। वहीं आरएल ब्रांड की अगरबत्ती भी रखी  गई हैं। जिनका मतलब लॉन्गेस्ट एंड रिचेस्ट बताया जाता है। वहीं लालू के चाहने वाले इसका मतलब लालू और राबड़ी बता रहे हैं।
 

34

तेज प्रताप के साथ काम करने वाले लोगों का कहना कि ये अगरबत्ती मंदिरों में देवताओं पर चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके बनाई जाती हैं। तेज प्रताप यादव और उनके कर्मचारियों ने दावा किया है कि इन अगरबत्तियों में किसी तरह का कोई कैमिकल नहीं मिलाया जाता है। इसकी स्टिक बांस की बजाय नारियल के पत्तों से निकाली तीलियों से तैयार की जाती हैं। (फोटो सोर्स-भास्कर)

44

 बता दें कि तेजप्रताप यादव पूरी तरह कृष्‍ण भक्ति में लीन रहते हैं। माथे पर त्रिपुंड, गले में माला पहने हुए वे सार्वजनिक जगहों पर नजर आते हैं। कभी वह भगवान शिवर का रूप रख लेते हैं तो कभी कृष्ण बन जाते हैं। वह खुद को कृष्‍ण तो अपने छोटे भाई तेजस्‍वी को अर्जुन बताते हैं।

Recommended Stories