दरअसल, विदाई की यह अनोखी तस्वीरें किशनगंज जिला के सिंघीमारी पंचायत की बताई जा रही हैं। जहां शादी के बाद दुल्हन लेकर लौट रही बारात कनकई नदी की तेज धारा में फंस गई। बाराती तो किसी तरह नदी को पार करके निकल गए, लेकिन दुल्हन फंस गई। फिर दूल्हे ने अपना पति धर्म निभाते हुए दुल्हन को अपने कंधे पर उठाकर नदी पार कराया।