एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार में बाढ़ के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने एनडीआरएफ टीमों की तैनाती की मांग की है। दिल्ली से सहमति मिलने के बाद टीमों को टीमों को अभी अररिया, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया के अलावा पटना जिले के कई इलाकों में तैनात कर दी गई हैं।