मिली जानकारी के मुताबिक, रजिया के पिता मोहम्मद असलम अंसारी स्टील प्लांट में नौकरी करते थे। लेकिन साल 2016 में उनकी मौत हो गई। पूरा परिवार टूट गया, लेकिन रजिया ने हिम्मत नहीं हारी, बल्कि उसने सोच लिया कि अब जल्द से जल्द सरकारी नौकरी करना है। जिससे परिवार का खर्चा चला संकू। इसके बाद एक साल बाद ही 2017 में बिहार सरकार में बिजली विभाग में नौकरी लग गई। इस दौरान भी वह बीपीएससी की तैयारी करती रही।