मछुआरों ने बताया कि वह शनिवार को 5 से 7 लोगों के साथ गंगा नदी किनारे मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर उस पानी पर पड़ी जहां हिलौरे खा रहा था। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो वहां पर एक अधेड़ उम्र की महिला तैरती दिख रही थी। पहले तो कुछ लोगों ने कहा कि वह मर गई है, उसको निकालने का कोई फायदा नहीं है। लेकिन पास गए तो सांसे चल रहीं थी। इसके बाद तैराकी टीम की मदद से उसे बाहर निकाल लिया और उसे जिंदा बचाया।