पति-पत्नी ने एक-दूसरे को गले लगा चुन ली दर्दनाक मौत, बगल में बिस्तर पर पड़ी थी मासूम बेटे की लाश

Published : Feb 25, 2020, 07:20 PM ISTUpdated : Feb 25, 2020, 07:25 PM IST

 बिहार में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक घर से पुलिस ने बिजनेसमैन पति, उसकी पत्नी और एक मासूम बेटे का शव बरामद किया है। 

PREV
16
पति-पत्नी ने एक-दूसरे को गले लगा चुन ली दर्दनाक मौत, बगल में बिस्तर पर पड़ी थी मासूम बेटे की लाश
पुलिस ने मरने वालों की पहचान मनीष झा (38), विभा झा (30) और उसके पुत्र 10 वर्षीय बाबू के रूप में की है। जानकारी के मुताबिक, रात को पहले युवक ने अपने बच्चे को जहर देकर मारा होगा। इसके बाद पति और पत्नी फंदे से लटककर जान दे दी।
26
पुलिस ने मरने वालों की पहचान मनीष झा (38), विभा झा (30) और उसके पुत्र 10 वर्षीय बाबू के रूप में की है। जानकारी के मुताबिक, रात को पहले युवक ने अपने बच्चे को जहर देकर मारा होगा। इसके बाद पति और पत्नी फंदे से लटककर जान दे दी।
36
आसपास के लोगों और परिजनों ने बताया कि मनीष किराए के मकान में रहकर मोबाइल का व्यपार करता था। लेकिन उसको लगातार अपने व्यवसाय में घाटा हो रहा था। वह कर्ज़ में भी डूबा हुआ था, जिसके चलते वह तनाव में रहता था। इसलिए उसने यह कदम उठाया होगा।
46
पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। तीनों के शवों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शवों के भेज दिया है।
56
घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है। पुलिस अभी दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
66
मृतक मनीष झा के ससुर राजेश झा ने दामाद, बेटी और नाती की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि बेटी की शादी 2015 में मनीष के साथ हुई थी। बेटी दामाद में कोई विवाद नही था। बेटी सोमवार को नर्सिंग होम में भर्ती अपने मां से मिलने आई थी।

Recommended Stories