मैट्रिक परीक्षा देने पहुंचे थे लड़का और लड़की, देखते ही कर ली शादी..एग्जाम भी नहीं दिया..देखते रह गए माता-पिता

कटिहार (बिहार). कहते हैं कि जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोग सब कुछ भूल बस प्रेम में डूब जाते हैं। उसे पाने के लिए सात समंदर पार तो क्या कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। बिहार के कटिहार से ऐसे ही एक अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। जहां एक छात्राअपनी मैट्रिक की परीक्षा देने  सेंटर आई थी, लेकिन उसने अपने प्रेमी को देखते हुए वहीं उससे शादी कर पति-पत्नी बन गए। पढ़िए अजब प्रेम की गजब कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2021 7:09 AM IST / Updated: Feb 21 2021, 01:35 PM IST
15
मैट्रिक परीक्षा देने पहुंचे थे लड़का और लड़की, देखते ही कर ली शादी..एग्जाम भी नहीं दिया..देखते रह गए माता-पिता


दरअसल, प्यार की यह अनूठी कहानी मैट्रिक की छात्रा गौरी और मैट्रिक की ही स्टूडेंट नीतीश की है। जहां दोनों अपने परिजनों के साथ परीक्षा देने के लिए पहुंचे हुए थे। दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकत की और शादी करने की जिद पर अड़ गए। युवक युवती के परिजनों ने इसकी इजाजत  नहीं दी और वह आपस में विवाद करने लगे। इतना ही नहीं पुलिस को भी बुलाना पड़ा।

25

लड़का-लड़की और परिजनों का हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस ने समझाने की कोशिश की। लेकिन प्रेमी कपल इस बात पर तैयार नहीं हुए और  कहने लगी कि हमारी शादी नहीं हुई तो वह अपनी साथ में जान दे देंगे। किसी तरह पुलिस उनको अपने साथ लेकर थाने गई और मंदिर में लेकर शादी करवाई। दोनों ने पुलिस  अधिकारियों के पैर छूकर आर्शीवाद लिया।

35


नीतीश और गौरी बेहद खुश हो गए, क्योंकि वह पति-पत्नी जो बन गए। युवक और युवती दोनों बालिग थे इसलिए पुलिस ने शादी करा दी। लेकिन उनको खुशी के साथ दुख भी है कि उनकी परीक्षा छूट गई। उन्होंने कहा कि वह अब अगले साल तैयारी क करके मैट्रिक पास करेंगे। 

45

प्रेमी नीतीश को गौरी से शादी करने से खुशी तो है, लेकिन वह अपने परिवार से दुखी भी है, उन्होंने नीतीश को अपनाने से इंकार कर दिया है। वहीं लड़की के घरवाले भी उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं। ऐसी हालत में दोनों सड़क पर आ गए हैं। नीतीश का कहना है कि वह दोनों के माता-पिता को मनाने की कोशिश क करता रहेगा।

55


बता दें कि गौरी और नीतीश की लव स्टोरी 4 साल पहले एक अनजान नंबर से आए कॉल के बाद से शुरू हुई थी। दोनों में पहले हल्की-फुल्की बातचीत हुई..फिर वह एक दूसरे को बधाई के मैसेज शेर-शायरी भेजने लगे। दोस्ती के बाद फिर दोनों प्यार में पड़ गए। अजनवी होने के बाद ऐसे प्यार में पड़े कि जिंदगीभर हमसफर बनने का फैसला कर लिया। गौरी मूल रूप से मनिहारी थानाक्षेत्र के गोवागाछी गांव की रहने वाली है। वहीं उसका प्रेमी आकाश  गुंजरा गांव का रहने वाला है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos