पटना. देश में नवरात्रि का महौल है, हर शहर में सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस तैनात है। लेकिन बिहार की राजधानी से जो वारदात सामने आई है वह सरकार के चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोलती दिखी। यहां प्रदेश के चर्चित मॉडल मोना राय उर्फ अनीता देवी को उनके ही घर के सामने बदमाशों ने गोली मार दी। वह अपनी बेटी के साथ दुर्गा पूजन करके लौट रही थीं। पुलिस ने बताया आखिर क्यों मॉडल को मारी गई गोली...
दरअसल, यह घटना पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी मोड इलाके में मंगलवार रात को घटी। जहां कुछ बदमाश बाइक से आए और मॉडल मोना राय पीछे से उनकी बेटी के सामने गोली मारकर फरार हो गई। शुरूआती जांच में यह मामला लव अफेयर का लग रहा है।
25
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं इस हाईप्रोफाइल गोली कांड के पीछे एक बिल्डर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में लगी है। परिजनों ने मॉडल को आनन-फानन में एडमिट कराया गया। गोली मॉडल के कमर में फंस गई है। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
35
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं इस हाईप्रोफाइल गोली कांड के पीछे एक बिल्डर की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ करने में लगी है। परिजनों ने मॉडल को आनन-फानन में एडमिट कराया गया। गोली मॉडल के कमर में फंस गई है। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
45
बता दें कि मोना रात मंगलवार रात 12 बजे के आसपास अपनी 12 साल की बेटी आरोपी के साथ दुर्गा दर्शन करके अपने घर लौटी थीं। वह बेटी को अंदर भेजने के बाद अपनी स्कूटी रख रही थीं। इसी दौरान एक बाइक से दो बदमाश आए और उनको कमर में गोली मार कर भाग गए। चीखने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ लग गई।
55
मामले की जांच कर रहे राजीव नगर थानेदार सरोज कुमार ने प्रेम-प्रसंग में महिला पर फायरिंग करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।