लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने रिहाई के मुद्दे को आंदोलन बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से खत के सिंबल के साथ ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र “आज़ादी पत्र” ग़रीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए...इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का। हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।'' (माता-पिता के साथ रोहणी)