लालू यादव की बेटी ने छेड़ी लड़ाई, राष्ट्रपति को खत लिखकर की यह मांग..पिता को बताया 'भगवान'

Published : Jan 25, 2021, 05:01 PM ISTUpdated : Jan 25, 2021, 05:05 PM IST

पटना. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए रांची के RIMS से दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उनके स्वास्थ्य में फिलहाल सुधार होता नहीं दिख रहा है। उन्हें सांस लेने में अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उनके परिवार और बिहार में उनके समर्थकों के बीच चिंता है। इसी बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने पिता लालू की रिहाई की मांग की है।   

PREV
15
लालू यादव की बेटी ने छेड़ी लड़ाई, राष्ट्रपति को खत लिखकर की यह मांग..पिता को बताया 'भगवान'


लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी ने रिहाई के मुद्दे को आंदोलन बनाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।  रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से खत के सिंबल के साथ ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र “आज़ादी पत्र” ग़रीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए...इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करें। जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का। हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं।'' (माता-पिता के साथ रोहणी)

25


बता दें कि रोहणी लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं। रोहणी ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से शादी की है। जो विदेश में नौकरी करता है, रोहिणी अपने 3 बच्चे और पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं। (अपने तीनों बच्चों के साथ रोहणी)

35


रोहणी ने जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स किया हुआ है। लेकिन उन्होंने डॉक्टरी की प्रेक्ट्रिस नहीं की है। 7 जून 2000 को पटना से हुआ था। बताया जाता है कि उनकी बारात में करीब 25 हाजार बाराती आए हुए थे। (अपने पति समरेश सिंह के साथ रोहणी)

45

वहीं लालू को लेकर उनके बेटे तेजस्वी ने एक  ट्वीट कर राजद के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से अपील है।  ''राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी को सघन चिकित्सीय देखभाल की ज़रूरत है अतः किसी भी स्थिति में AIIMS में भीड़ ना लगाए। अभी किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। कृपया आप जहां हैं वहीं से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।''
 

55


बता दें कि इस वक्त लालू यादव फेफड़ों में पानी भर जान के साथ उनमें हुए संक्रमण के चलते  गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि  इसका असर लालू प्रसाद यादव के हार्ट पर भी पड़ सकता है। वहीं किडनी पहले से ही खराब है और वो महज 25 फ़ीसदी काम कर रही है। ऐसे में लालू एक नहीं बल्कि 16 गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। (अपने परिवार के साथ लालू फाइल फोटो)

Recommended Stories