कोरोना का ऐसा खौफ नहीं देखा होगा: पॉजिटिव पत्नी का गला काट की हत्या..फिर बच्चों के सामने खुद भी मर गया

पटना (बिहार). पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर तांडव मचा रही है। हालात भयावह हो चुके हैं, कोई ऑक्सीजन की कमी से तड़पते हुए दम तोड़ रहा है तो किसी की अस्पताल की चौखट पर सांसे थम रही हैं। वहीं महामारी के खौफ के बीच बिहार से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पति ने पहले अपनी संक्रमित पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद ने भी घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक ने इस वारदात को अपने बच्चों के सामने अंजाम दिया। मासूम चीखते रहे और वह कहर बरपाता रहा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 6:19 AM IST
14
कोरोना का ऐसा खौफ नहीं देखा होगा: पॉजिटिव पत्नी का गला काट की हत्या..फिर बच्चों के सामने खुद भी मर गया


दरअसल, यह खौफनाक वारदात राजधानी पटना के कंकड़बाग में  मुन्नाचक के पास ओम रेसीडेंसी में  सुबह करीब  7 बजे सामने आई है। जहां पेशे से स्टेशन मास्टर और पटना जंक्शन पर तैनात अतुल लाल (49) ने कोरोना पॉजिटिव अपनी पत्नी तुलिका की हत्या करने के बाद खुद भी मर गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। 
 

24


बता दें कि मूल रूप से आरा जिले के रहने वाले अतुल लाल पिछले तीन चार साल से पटना की ओम रेसीडेंसी में अपने परिवार के साथ किराए से रह रहा था।पत्नी तुलिका पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिसके बाद पति ने उसकी कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद अतुल तनाव में चल गया और आए दिन पत्नी के साथ झगड़ा करता। बच्चे कुछ कहते तो उनके साथ भी मारपीट करने लगता। 

34


घटना को अंजाम देने से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जाता है कि दंपति के बीच हुए विवाद के बाद पड़ोसी भी उनके यहां पहुंच गए। लेकिन महिला के कोरोना संक्रमित होने के कारण किसी ने विवाद शांत नहीं करा सके। फिर कुछ देर बाद नाराज पति ने ब्‍लेड से अपनी पत्‍नी का गला काट दिया। उसके बाद छत से कूदकर अपनी भी जान दे दी।

44


मां की हत्या होता देख आरोपी के एक बेटा और एक बेटी चीखने लगे। मासूमों ने बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए शोर मचाया। ऐसे में आरोपी ने घबड़ाकर छत से कूदकर अपनी जान दे दी। स्थानीय बच्चों की रोने की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया गया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos