पटना (बिहार). पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर तांडव मचा रही है। हालात भयावह हो चुके हैं, कोई ऑक्सीजन की कमी से तड़पते हुए दम तोड़ रहा है तो किसी की अस्पताल की चौखट पर सांसे थम रही हैं। वहीं महामारी के खौफ के बीच बिहार से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां पति ने पहले अपनी संक्रमित पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद ने भी घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक ने इस वारदात को अपने बच्चों के सामने अंजाम दिया। मासूम चीखते रहे और वह कहर बरपाता रहा।