7 साल में टूटा सात फेरों का बंधन: पत्नी को हुआ किसी और से प्यार, पति ने कहा-जी ले अपनी जिंदगी..करा दी शादी

भागलपुर (बिहार). आपको साल 1999 में रिलीज हुई सुपर हिट फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की कहानी तो याद ही होगी। जिसमें मूवी का एक एक्टर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से मिलाने के लिए क्या-क्या नहीं करता है। उसकी खुशी की खातिर वह अपने आंसू भी छिपा लेता है। असल जिंदगी में ऐसी एक दिलचस्प कहानी बिहार से सामने आई है। जहां एक पति अपनी पत्नी से इतना प्यार करता है कि उसने उसकी खुशी के लिए खुद के प्यार की कुर्बानी दे दी।  पढ़िए कैसे 7 साल में टूट गया सात फेरों का बंधन...

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2021 6:52 AM IST
15
7 साल में टूटा सात फेरों का बंधन: पत्नी को हुआ किसी और से प्यार, पति ने कहा-जी ले अपनी जिंदगी..करा दी शादी


दरअसल, बेहद चौंकाने देने वाला यह मामला भागलपुर जिले से सामने आया है। जहां एक पति ने पत्नी की खुशी के लिए उसकी शादी प्रेमी संग करा दी। इस दौरान युवक को अपने परिवार और समाज की आलोचनाओं के शिकार भी होना पड़ा, लेकिन पत्नी के होठों पर एक मुस्कुराहट के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गया। ऐसा अनोखा काम करने वाले शख्स का नाम उत्तम मंडल है। जिसने पत्नी सपना कुमारी को अपना आर्शीवाद देकर उसके प्रेमी के साथ भेज दिया।
 

25


बता दें कि खगड़िया की रहने वाली सपना कुमारी की शादी भागलपुर के सुल्तानगंज में रहने वाले उत्तम मंडल सात साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद  तक पति-पत्नी एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। दंपती को दो बच्चे भी हुए, जिनका मिलकर पालन-पोषण करने लगे। लेकिन कुछ समय बाद सपना को किसी दूसरे युवक से प्यार हो गया। वह उसके प्यार में इतनी डूब चुकी थी, कि इसके लिए पति को भी छोड़ने को तैयार थी। लेकिन वह चाहती थी कि इसमें उसके पति की मर्जी हो। वह आर्शीवाद देकर ही मेरा दूसरा विवाह कराए।

35


जब पति उत्तम को इस बात का पता चला तो उसने सपना को काफई समझाने की कोशिश की। लेकिन उसने एक नहीं सुनी, बस उसके मन में प्रेमी का प्यार का भूत सवार था। इतना ही नहीं उसके ससुरालवालों से लेकर महिला के माता-पिता ने भी इस बात का विरोध किया। लेकिन सपना कहां मानने वाली थी। फिर उसने पति से कहा कि वह प्रेमी के साथ जीना चहाती है, लेकिन इसमें आपकी मर्जी होना चाहिए। आखिरकार पत्नी की खुशी के लिए उत्तम ने सपना को अपने प्रेमी  के साथ विवाह करने की अनुमति दे दी।

45


बता दें कि सपना जिससे प्यार करने लगी थी, वह उसके पति उत्तम का रिश्तेदार था। जो अक्सर रिश्तेदारी के बहाने उसके घर आया हुआ था। लेकिन वह बार सपना से मिलने आने लगा। पति उस पर इतना यकीन करता था कि उसको नहीं लगता था कि पत्नी का अफेयर इसी रिश्तेदार के साथ चल रहा है। हालांकि उसने पत्नी के अलावा अपने प्रेमी यानि रिश्तेदार को भी समझाया था। लेकिन वह कहने लगा कि में तो मान जाऊंगा, लेकिन अपनी पत्नी से पूछ लो। (प्रतीकात्मक फोटो)

55


इतना ही नहीं इसके लिए पति उत्तम ने अपने परिवार को भी मना लिया। साथ ही गांव के दुर्गा मंदिर में परिजनों की उपस्थिति में अपने रिश्तेदार प्रेमी राजू कुमार से अपनी पत्नी सपना की शादी करा दी। जहां पत्नी ने पती और ससुरालवालों के सामने प्रेमी के साथ सात फेरे भी लिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos