क्या कहती हैं परिधि
परिधि ने चुनाव प्रचार के दौरान कोईलवर प्रखंड में अपनी मां के साथ जनसंपर्क किया। वे कहती हैं कि मैं पंचायत से जुड़ी समस्याओं को दूर करना चाहती हूं, इसी इरादे से चुनाव में उतरी हूं। जिला स्तर से जुड़ी कोई भी समस्या हो, उसे दूर करना है। इस इलाके में शिक्षा, कृषि और हॉस्पिटल से जुड़ी समस्याएं प्राथमिकता के साथ दूर करूंगी। आम लोगों को उन योजनाओं का लाभ दिलाना चाहती हूं, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं हो पाती है। परिधि का कहना था कि अगर अब पढ़े-लिखे लोग चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो आने वाली नई पीढ़ी हमसे क्या सीखेगी और क्या बोलेगी? जो इलाके के हालात हैं, उसे और डेवलप होने की जरूरत है। इसमें मेरी मां ने बहुत मदद की है। उन्होंने मेरे चुनाव लड़ने के निर्णय की सराहना की और पूरा सहयोग दिया है।