सर जी, हम बजरंगबली के भक्त हैं
वहीं, एक परीक्षार्थी ने भक्ति आंदोलन के सवाल पर ऐसा जवाब देते हुए लिखा है- सेवा में, श्रीमान, विषय- भक्ति आंदोलन के संबंध में... महाशय, सविनय निवेदन यह है कि हम बजरंगबली के भक्त हैं। मुझे भक्ति करने के लिए दिनांक पांच फरवरी से 10 फरवरी तक छुट्टी देने का प्रयास करें। पैर में गिर सकते हैं लेकिन नंबर दे दीजिए प्लीज।