दरअसल, यह प्यारी सी और खूबसूरत लव स्टोरी बिहार मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले अंजलि जयसवाल (230 और विवेक कुमार (26) की है। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, वह अपनी मोहब्बत वाली दुनिया में मस्त थे। कभी-कभी जब उनमें विवाद होता तो कुछ देर बाद ठीक हो जाता था। लेकिन बुधवार रात दोनों के बीच फोन पर किसी बात को लेकर कुछ ज्यादा ही विवाद हुआ। जिसे दोनों की एक कॉमन दोस्त ठीक कराने की कोशिश भी कर रही थी।