मृतक बिनोद राय के बेटे चंदन राय का कहना है कि उनके पिता की शराब पीने से मौत हुई है। लेकिन पुलिस इसको मान नहीं रही है। वह आरपियों को पकड़ने की बजाय हमें जिम्मेदार बता रही है। वहीं शराब पीने वाले छोटू को अब कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के जो अन्य लोगों को दिखाई नहीं दे रहा है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि सभी को पेट दर्द, उल्टी, सांस लेने में परेशानी, सिर चकराने की शिकायत थी। सभी ने एक दिन पहले शराब भी पी रखी थी।