पटना के फैंटेसिया वाटर पार्क में बुधवार को जमकर होली खेली गई। इसका अब वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। होली को लेकर यहां कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत लोग वाटर पार्क पहुंच रहे हैं और होली की जमकर मस्ती भी कर रहे है। पूरा पार्क होली की थीम पर सजाया गया है। पानी को रंगों में बदल दिया गया है। जिसका यहां पहुंचने वाले लोग आनंद भी उठा रहे हैं।