Published : Feb 15, 2022, 02:58 PM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 02:59 PM IST
पटना : बिहार (Bihar) में बढ़ते अपराध को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। मंगलवार को नीतीश सरकार के खिलाफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) और उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार बचाओ मार्च निकाला। पटना के गांधी मैदान स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल से राजभवन तक के लिए निकले पार्टी कार्यकर्ताओं को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस से ही भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर हाथापाई हो गई। पुलिस ने चिराग पासवान को अरेस्ट कर लिया और उनके समर्थकों पर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान भीड़ को काबू करने पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। देखिए मार्च के दौरान बवाल की तस्वीरें...
गांधी मैदान से चलकर चिराग पासवान अपने समर्थकों के साथ राजभवन की ओर निकले। डाकबंगला चौराहा और इनकम टैक्स चौराहे के पास पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे और उनके कार्यकर्ता नहीं माने। इसके बाद हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और चिराग को गिरफ्तार कर लिया गया।
25
गिरफ्तारी के बाद चिराग को पटना के सचिवालय थाना में रखा गया है। वहां उनसे मिलने के लिए मां रीना पासवान भी पहुंची. राजभवन मार्च के लिए निकले थे चिराग पासवान को गिरफ्तार करने का उन्होंने विरोध किया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। रीना पासवान ने कहा कि सरकार विरोधियों की आवाज को दबाने का काम कर रही है।
35
बिहार बचाओ मार्च के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि यह मेरे लिए जनता का प्यार है। आज यहां मौजूद सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस लाठी बरसाती है तो सबसे पहले लाठी में खाऊंगा, जेल भी जाऊंगा।
45
बता दें कि चिराग ने पहले ही अपनी इस यात्रा को लेकर ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि बिहार बचाओ मार्च के तहत हम राज्यपाल फागू चौहान को पार्टी की ओर से ज्ञापन सौंपेंगे। राज्य में उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वे इस सरकार को बर्खास्त करने के लिए केंद्र सरकार के पास सिफारिश भेजें। राज्य में अपराध की स्थिति चरम पर है। हत्या, लूट, दुष्कर्म और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।'
चिराग राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की अनुशंसा केंद्र से करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे पुलिस की लाठी खाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन अपने इरादे से पीछे नहीं हटेंगे। बिहार को अपराध का गढ़ नहीं बनने देंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।