दुकानदार ने बताया कि कई बार तेजस्वी यादव बाहर भी आकर हमारे यहां चाट और गोलगप्पे खाते हैं। एक सवाल पर कि राबड़ी आवास में एक प्लेट चाट कितने में देते हैं, इस पर मुकेश कुमार ने कहा- यहां मैं 100 रुपए प्लेट चाट खिलाता हूं लेकिन लालू परिवार जब भी मुझे बुलाता है तो वह लोग मुझे 500 रुपए प्रत्येक प्लेट पर देते हैं।