जब राजश्री को हुई चाट खाने की इच्छा तो तेजस्वी यादव ने घर में ही बुला लिया पसंदीदा ठेला, स्पेशल दाम भी दिए

पटना। राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पत्नी रेचल (Rachel) उर्फ राजश्री यादव (Rajshree Yadav) शादी के बाद से ही सुर्खियों में हैं। दोनों कभी घर के बाहर घूमते देखे जाते हैं तो कभी उनके घर में आई एक छोटी-सी चीज बड़ी चर्चा बन जा रही है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को तब हुआ, जब पटना में राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में एक चाट का ठेला घुसा। जब बाहर निकला तो उसने बताया कि तेजस्वी यादव, राजश्री और राबड़ी देवी यादव (Rabri Devi Yadav) ने उसकी चाट खाई। इसी दौरान जब उससे पूछा गया कि राबड़ी आवास में कितना पैसा मिलता है तो चाट वाले का जवाब था- यहां का रेट, 100 रुपया प्लेट है। लेकिन] कई बार एक प्लेट के लिए तेजस्वी यादव 500 रुप, भी दे देते हैं। आइए जानते हैं राबड़ी परिवार में चाट की रोचक पार्टी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 6:15 AM IST
110
जब राजश्री को हुई चाट खाने की इच्छा तो तेजस्वी यादव ने घर में ही बुला लिया पसंदीदा ठेला, स्पेशल दाम भी दिए

मंगलवार को मुकेश चाट भंडार के संचालक को राबड़ी आवास से बुलावा आया। जिस पर वह चाट का ठेला लेकर अंदर पहुंचा। वहां उसने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल समेत कई अन्य लोगों को चाट और गोलगप्पे खिलाए।

210

घर के अंदर चाट पार्टी की तस्वीरें बाहर तो नहीं आ सकीं लेकिन चाट वाले ने अंदर की बात जरूर बताई। चाट वाले ने बताया कि वो पहले भी राबड़ी आवास में जाता रहा है। 

310

दुकानदार का कहना था कि आज तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री यादव, राबड़ी देवी और दो-तीन और महिलाओं ने चाट-गोलगप्पे खाए।

410

दुकानदार ने बताया कि कई बार तेजस्वी यादव बाहर भी आकर हमारे यहां चाट और गोलगप्पे खाते हैं। एक सवाल पर कि राबड़ी आवास में एक प्लेट चाट कितने में देते हैं, इस पर मुकेश कुमार ने कहा- यहां मैं 100 रुपए प्लेट चाट खिलाता हूं लेकिन लालू परिवार जब भी मुझे बुलाता है तो वह लोग मुझे 500 रुपए प्रत्येक प्लेट पर देते हैं।

510

चाट वाले दुकानदार मुकेश कुमार का कहना था कि उन्होंने लालू परिवार को कुल 15 प्लेट चाट खिलाईं, जिसके बाद वह वापस आ गया।

610

मुकेश ने कहा- ‘जब भी कभी राबड़ी देवी के आवास में जाकर चाट खिलाने का मौका मिलता है मुझे बहुत अच्छा लगता है।’ 

710

बता दें कि तेजस्वी खुद चाट के बेहद शौकीन हैं और उन्हें 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी एयरपोर्ट से वापस घर जाते समय मुकेश के चाट की दुकान पर बैठकर चाट खाते हुए देखा गया था।

810

शादी के बाद पटना वापस लौटने के अगले दिन ही तेजस्वी सबसे पहले अपनी पत्नी राजश्री को राबड़ी आवास के अंदर गौशाला में ले गए थे, जहां पर लालू प्रसाद यादव के समय से ही गाय पाली जाती रही हैं। 

910

इस दौरान तेजस्वी ने पत्नी को गौशाला के बारे में कई जानकारी भी दी थी और वहां की व्यवस्थाएं भी बताईं थीं।

1010

तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने भी गौशाला में काफी समय गुजारा और जानवरों को दुलारते हुये खिलाया भी था, तब राजश्री की गाय और बकरी को दुलार करती तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos