बिहार पुलिस को मिले रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अहम सबूत, कोर्ट में अरेस्ट वारंट की दे सकती है अर्जी

पटना (Bihar) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के की गुत्थी सुलझाने मुंबई गई बिहार पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने रिया चक्रवर्ती ही नहीं, बल्कि कई लोगों के खिलाफ सुबूतों की मोटी फाइल तैयार की है। पटना पुलिस इस फाइल के आधार पर रिया की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में वारंट की अर्जी दे सकती है। इसके लिए एक अधिकारी को साक्ष्य के साथ बिहार भेजने की तैयारी है। वहीं, जांच टीम में शामिल पटना पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो सुशांत के तीनों बैंकों के अकाउंट, यूपीआइ पेमेंट का स्टेटमेंट और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लेजर बैलेंस की कॉपी टीम ने सत्यापित कराकर बतौर सबूत अपने पास रख लिया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 3:47 AM IST / Updated: Aug 04 2020, 09:23 AM IST

15
बिहार पुलिस को मिले रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अहम सबूत, कोर्ट में अरेस्ट वारंट की दे सकती है अर्जी


पुलिस सूत्रों से खबर है कि करीब 48 पन्ने में रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के बीच बैंक अकाउंट से हुई लेन-देन इसका प्रमाण है। इसके अलावा 13 पन्नों में सुशांत और उनकी पूर्व प्रेमिका और टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के बीच व्हाट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है।

25


एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले में छह लोगों के रिकॉर्डेड बयान और एक प्रमुख गवाह से टेलीफोन पर हुई बातचीत को कागज पर लिखा जा रहा है। टीम ने काफी ठोस साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं।

35


सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले की जांच के लिए गई टीम में शामिल एक इंस्पेक्टर सबूतों के साथ पटना लौट सकते हैं। इसका मकसद है कि पटना सिविल कोर्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ के लिए वारंट लिया जा सके। 

45


वारंट लेने के बाद डीआइजी रैंक के अधिकारी को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है और इसके लिए अभी बिहार के तीन आईपीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा भी चल रही है।

55


खबर यह भी आ रही है है कि पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी के क्वारंटाइन किए जाने के बाद अब वहां मौजूद एसआईटी को बीएमसी के लोग ढूढ़ रहे हैं। इस कारण सोमवार को एसआईटी कुछ देर तक काम करने के बाद 'अंडरग्राउंड' हो गई। आरोप है कि मुंबई पुलिस के इशारे पर ये सबकुछ हो रहा है, ताकि पटना पुलिस अपनी जांच पूरी न करे सके। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos