बिहार का कोरोना अस्पताल; पहली ही बारिश में डूब गया, मरीज बेड पर और नीचे पानी ले रहा हिलोरे..देखिए फोटोज

पटना. बिहार सरकार लगातार कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में कई दावे कर रही है। लेकिन यहां तो खुद स्वास्थ्य केंद्र बीमार बड़े हुए हैं। शनिवार को हुई बारिश के बाद जो तस्वीरें सामने आईं हैं उससे नीतीश सरकार की सारी रिएलिटी सामने आ गई। बरसात की वजह से दरभंगा जिले का सबसे बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जहां पहली ही बारिश में अस्पताल के अंदर पानी घुस गया। मरीजों के बेड तक करीब दो से ढाई फिट पानी भर गया। आलम यह हो गया है कि लोग पानी के बीच अपने मरीजों का इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। देखिए तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2021 1:49 PM IST / Updated: May 29 2021, 07:42 PM IST

18
बिहार का कोरोना अस्पताल; पहली ही बारिश में डूब गया, मरीज बेड पर और नीचे पानी ले रहा हिलोरे..देखिए फोटोज

दरअसल, यास' तूफान की वजह से बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार शाम से शुरू हुई भारी बारिश के कारण सरकारी अस्पताल डीएमसीएच जलमग्न हो गया। मेडिसीन विभाग, ओपीडी, आपातकालीन विभाग, शिशु रोग विभाग, अधीक्षक कार्यालय से लेकर बाहर परिसर तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिसके चलते मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से मरीज अपने बेड पर हैं और नीचे पानी हिलौरें ले रहा है।

28

कोरोना महामारी के बीच इस तरह की स्थिति से भय का माहौल है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में इस तरह से पानी भरने से यहां भर्ती अन्य मरीजों को इन्फेक्शन बढ़ने का भी खतरा है। साथ ही उनका कहना है कि मरीज संक्रमण से बाद में मरेगा, लेकिन पहले इस गंदे पानी के कारण इन्फेक्शन से मर जाएगा। इसके अलावा परिजनों को मेडिकल से दवाई लाने-ले जाने में भी परेशानी हो रही है।

38

बता दें कि दरभंगा के इसी अस्पताल डीएमसीएच में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव भी मेडिसिन विभाग के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं। उन्होंने अस्पताल में इस तरह से पानी भरने पर राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर कर सवाल किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, " विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेज, चुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है।

48

अस्पताल और  मेडिकल कॉलेज में घटुनों से ऊपर पानी भर गया है। मैन गेट भी पानी में डूबा हुआ है। हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। यानि बाढ़ जैसे नजारे से कम नहीं है।मेडिकल कॉलेज का  रिसेप्शन पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

58

आप तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से डॉक्टरों के ड्यूटी रूम में भी पानी भर गया है।
 

68

अस्पताल का मुख्य द्वार जहां पर इस तरह से पानी भरा हुआ है।

78

तस्वीर में देखिए पानी के बीच एक बच्चे का इलाज होता हुआ है।

88

मेडिकल कॉलेज के मैन गेट भी देख सकते हैं कि किस तरह स पानी में डूबा हुआ है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos