दरअसल, यास' तूफान की वजह से बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार शाम से शुरू हुई भारी बारिश के कारण सरकारी अस्पताल डीएमसीएच जलमग्न हो गया। मेडिसीन विभाग, ओपीडी, आपातकालीन विभाग, शिशु रोग विभाग, अधीक्षक कार्यालय से लेकर बाहर परिसर तक हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। जिसके चलते मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से मरीज अपने बेड पर हैं और नीचे पानी हिलौरें ले रहा है।