पहले घर में की लूटपाट, फिर सामान के साथ उठा ले गए बेटी, बहन ने ऐसे सुनाई डरावनी कहानी

मुजफ्फरपुर (Bihar) । डकैतों ने पहले एक घर में लूटपाट किया। इसके बाद जाते समय उनकी बेटी का हाथ-पांव बांधकर अगवा कर लिए। यह घटना सदर थाना इलाके के दीघरा गांव की है। बताया जाता है कि 10 किमी दूर थाने से पुलिस ढाई घंटे बाद पहुंची। अगवा हुई किशोरी की बहन ने पूरे घटना क्रम को बता रही थी कि इसी दौरान एक सिपाही ने कह दिया कि मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। जिसे सुनते ही गांव के लोग भड़क गए। पहले नोकझोंक हुई। इसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई। लोगों का गुस्सा देख पुलिसवाले भागने लगे तो गांव के लोगों ने काफी दूर तक उन्हें खदेड़ा। साथ ही नाराज ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 4, 2020 1:59 PM IST / Updated: Sep 11 2020, 11:31 AM IST

15
पहले घर में की लूटपाट, फिर सामान के साथ उठा ले गए बेटी, बहन ने ऐसे सुनाई डरावनी कहानी

दिघड़ा गांव निवासी शम्भू पांडे के घर बीती रात करीब 6 की संख्या अपराधियों ने धाबा बोला। रात के करीब 12:30 बजे डकैत छत के रास्ते घर में घुसे। घर की महिलाओं के साथ मारपीट की। अपराधी तीन लाख के गहने, 50 हजार रुपए कैश और घर में रखे सारे कीमती सामान समेटकर ले गए। 16 साल की लड़की का मुंह व हाथ बांधा और उसे उठाकर ले गए। 

25

शंभू पांडेय की बड़ी बेटी ने कहा कि मैं सो रही थी। मेरे रूम में दो आदमी आए। मैंने कहा कि क्या कर रहे हैं आप लोग? इसके बाद मैंने पापा और चाची को फोन करने के लिए मोबाइल उठाया। उन लोगों ने मेरा मोबाइल छीन लिया। दो आदमी मेरे रूम में थे और चार-पांच आदमी और थे। सभी चाकू, पिस्टल और बंदूक लिए हुए थे। सभी ने अपना चेहरा ढंक रखा था। अपराधियों ने मुझे डराया और बाहर बैठा दिया। इसके बाद वे लोग मेरी बहन के रूम में गए। 

35

डकैती के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को फोन किया। घटनास्थल से सदर थाना की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। 10-15 मिनट की दूरी तय करने में पुलिस को ढाई घंटे लग गए। डकैतों के चले जाने के काफी देर बाद पुलिस के जवान पहुंचे और पीड़ित परिवार से कहा कि सुबह आवेदन दे दीजिएगा। 
45


सुबह पुलिस के जवान फिर पीड़ित के घर पहुंचे। बातचीत के दौरान एक पुलिसवाले ने कह दिया कि मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। यह सुनते ही गांव के लोग भड़क गए। पहले नोकझोंक हुई। इसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई। लोगों का गुस्सा देख पुलिसवाले भागने लगे तो गांव के लोगों ने काफी दूर तक उन्हें खदेड़ा। साथ ही नाराज ग्रामीणों ने एनएच 28 जाम कर दिया। लगभग 4 घंटे समझाने के बाद लोग इस आश्वासन पर पीछे हटे के 48 घंटों के अंदर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
 

55

नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वी एसडीओ के साथ हमलोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। देर रात अपराधियों की ओर से घर से लूट-पाट के दौरान लड़की को ले भागने का मामला सामने आया है, जिसे लेकर परिजनों द्वारा लिखित एफआईआर देने के बाद पुलिस की ओर से कर्रवाई की जाएगी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos