दिघड़ा गांव निवासी शम्भू पांडे के घर बीती रात करीब 6 की संख्या अपराधियों ने धाबा बोला। रात के करीब 12:30 बजे डकैत छत के रास्ते घर में घुसे। घर की महिलाओं के साथ मारपीट की। अपराधी तीन लाख के गहने, 50 हजार रुपए कैश और घर में रखे सारे कीमती सामान समेटकर ले गए। 16 साल की लड़की का मुंह व हाथ बांधा और उसे उठाकर ले गए।