दरअसल, इस होनहार स्टूडेंट का नाम दूधनाथ तिवारी है, जिसने सेल्फ स्टडी के दम पर ऑल इंडिया 548 रैंक हासिल किया है। वह मूलरुप से लकड़ीढाई गांव का रहने वाला है। दूधनाथ के पिता अशोक तिवारी बेहद गरीब हैं, कम आमदनी होने के बाद भी उन्होंने बेटे की पढ़ाई की खातिर मुजफ्फरपुर में किराए से एक घर लिया। लेकिन आर्थिक हालात ठीक नहीं थी इसलिए कोचिंग नहीं करा सके।