17 साल बाद अपने गांव गए थे सुशांत, मां की अंतिम इच्छा के लिए मंदिर में मुंडवाया था सिर, देखें फोटोज

Published : Jun 14, 2020, 03:22 PM ISTUpdated : Jun 14, 2020, 03:55 PM IST

पटना. बिहार के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक सुशांत ने मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। उनके नौकर ने पुलिस को फोन कर के इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की है।  

PREV
110
17 साल बाद अपने गांव गए थे सुशांत, मां की अंतिम इच्छा के लिए मंदिर में मुंडवाया था सिर, देखें फोटोज

बता दें कि सुशांत का जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के मदीहा गांव में हुआ था। 2000 के शुरुआत में उनका परिवार दिल्ली में बस गया था। करीब 17 साल बाद 2019 में वह अपने पिता केके सिंह और कजिन भाई के साथ गांव वापस गए थे। जहां उन्होंने अपन सिर मुंडवाया था। खबरों की माने तो सुशांत सिंह अपनी मां इच्छा के खातिर अपने गांव के मंदिर गए थे। मां ने मन्नत मांगी थी कि उनका बेटा कुछ बन जाएगा और कुछ करने लगेगा तो यहां के माता मंदिर में  आकर वह सुशांत का मुंडन करवाएंगी। हालांकि 2002 में मां की मौत हो गई थी।

210

सुशांत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो गांव के लोगों से मिले और उनके साथ समय भी बिताया था। सुशांत ने उनके तस्वीरें खिंचवाईं और बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। 

310

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत उस समय केवल 16 साल के थे जब उनकी मां का निधन हो गया था। 

410

सुशांत की 4 बहनें हैं। उनमें से एक मीतू राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

510

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जब वह अपने गांव बिहार गए थे तो उन्होंने अपने घर के आंगन में लगे तुलसी के पौधे को इस तर प्रणाम किया था।

610

अपने गांव में बचपन के दोस्तों के साथ उन्होंने क्रिकेट भी खेली थी।

710

तस्वीर में आप साथ तौर पर देख सकते हैं कि सुशांत सिंह किस तरह अपने सिर के बाल मुंडवा रहे थे।

810

अपने बचपन और गांव के दोस्तों के साथ सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

910

मंदिर में जाते हुए सुशांत सिंह राजपूत। (फाइल फोटो)

1010

मां की इच्छा के लिए मंदिर में जाकर पहले की पूजा, फिर अपना सिर मुंडवाया।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories