बता दें कि सुशांत का जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के मदीहा गांव में हुआ था। 2000 के शुरुआत में उनका परिवार दिल्ली में बस गया था। करीब 17 साल बाद 2019 में वह अपने पिता केके सिंह और कजिन भाई के साथ गांव वापस गए थे। जहां उन्होंने अपन सिर मुंडवाया था। खबरों की माने तो सुशांत सिंह अपनी मां इच्छा के खातिर अपने गांव के मंदिर गए थे। मां ने मन्नत मांगी थी कि उनका बेटा कुछ बन जाएगा और कुछ करने लगेगा तो यहां के माता मंदिर में आकर वह सुशांत का मुंडन करवाएंगी। हालांकि 2002 में मां की मौत हो गई थी।