प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी धराया, दो भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला

Published : Jun 07, 2021, 06:48 PM IST

मधुबनी (Bihar) । प्रेमिका से मिलने रात में चोरी से पहुंचे प्रेमी की हत्या कर दी गई। इस वारदात को प्रेमिका के दो बेटों ने अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, जबकि प्रेमिका और उसका दूसरा बेटा फरार हो गया है,जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी करने में जुटी हुई है

PREV
14
प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी धराया, दो भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस के मुताबिक संतोष साह (40) का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। शनिवार देर रात वो उससे मिलने के लिए घर आया था। आरोप है कि महिला के एक बेटे ने उसे देख लिया, जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। 

24

शोर सुनकर घर के सभी लोग जाग गए फिर दोनों भाइयों ने संतोष साह को पकड़ लिया और उसे बेहरमी से पिटाई कर दिया। इन दौरान रात में  कुछ ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके सिर पर जैसे खून सवार था और वो संतोष शाह को तब तक पीटते रहे जब उसकी मौत नहीं हो गई।
 

34

सुबह उसके शव को घर से 200 मीटर दूर फेंक दिया। फिर गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी अजय शाह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, इधर, महिला घर छोड़कर फरार हो गई और घटना में शामिल उसका दूसरे बेटे की तलाश की जा रही है।

44

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि महिला का पति दूसरे राज्य में नौकरी कराता था। जबकि उसकी पत्नी का संतोष साह से चक्कर चल रहा था, इस बात की जानकारी पूरे गांव को पहले से ही थी, जिसके कारण महिला के बेटे खफा रहते थे।

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories