पटना. बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह बड़े हादसे की खबर सामने आई। जहां दानापुर में एक यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी गंगा नदी में पलट गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर समेत दो अन्य लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। शुरूआती जांच में बताया जा रहा था कि हादसे वाली जीप में करीब 15 से 18 सवार थे। जिसके बाद प्रशासन की मदद से रेस्क्यू टीम और स्थानीय गोताखोर डूबे हुए लोगों को तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद 9 शव बरामद कर लिए गए। बाद में गंगा नदी में समाई गाड़ी को भी निकाल लिया गया। जिंदा बचे लोगों ने बताया कि गाडी में इतने ही लोग सवार थे।