जुमे के दिन नमाज के बाद मुसलमानों ने पेश की एक अनूठी मिसाल, जिसकी लोग जमकर कर रहे तारीफ

पटना. आस्‍था के महापर्व छठ पूजा को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी दौरान बिहार के फुलवारीशरीफ के मुसलमानों ने एक अनोखी भाईचारे की मिसाल पेश की है। जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी जुमे की नमाज अदा करने के बाद छठ करने वाली महिलाओं के लिए छठ पूजन की सामग्री का वितरण किया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 7:15 AM IST

14
जुमे के दिन नमाज के बाद मुसलमानों ने पेश की एक अनूठी मिसाल, जिसकी लोग जमकर कर रहे तारीफ
जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार के दिन ने फुलवारीशरीफ के चुनोटी कुआं में सैकड़ों महिलाओं के बीच जाकर पूजन सामग्री वितरित की।
24
लोगों ने बताया कि मुस्लिम परिवार के लोगों ने एक दिन पहले ही बाजार जाकर छठ पूजन सामग्री खरीद ली थी। उन्होंने, एक सूपा में फल-प्रसाद, अगरबत्ती और नारियल आदि सामान रखकर महिलाओं को वितरित की।
34
दरअसल, बिहार का फुलवारी शरीफ शहर हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए जाना जाता है। यहां सभी समुदाय के लोग आपस में मिलकर सारे त्योहारों को साथ मनाकर भाईचारे का संदेश देते हैं।
44
बता दें कि चार दिन तक चलने वाला यह महापर्व उत्तर भारत से लेकर पूरे देश में मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत नहाय-खाय के साथ 31 अक्टूबर से हो गई है, जो 3 नवंबर तक चलेगा। इस व्रत को महिलाएं 36 घंटे निर्जला उपवास रखती हैं। चौथे और अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व संपन्न हो जाता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos