अरवल ( Bihar) । दरभंगा जिले के एसएसपी बाबूराम के बॉडीगार्ड के तौर पर तैनात चिंटू पासवान का शव जैसे ही उनके पैतृक गांव माली पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घर वालों के मुताबिक चिंटू की शादी 24 जून और बहन की शादी 20 जून को थी। ऐसे में बहन की शादी से पूर्व ही भाई की अर्थी उठने के कारण इलाके में माहौल काफी गमगीन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार गांव के पुनपुन नदी स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया। बता दें कि चिंटू पासवान ने ड्यूटी के दौरान ही स्वचालित हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इनके पिता को भी वर्ष 1995 में प्रतिबंधित नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।