पटना (Bihar)) । बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। 10 दिनों में दो गुना कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। मौजूदा समय में यह आंकड़ा 26 हजार क्रास कर चुका है। वहीं, दो दिन के दौरे पर आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने पहले दिन स्थलीय जांच के साथ ही अधिकारियों के साथ मीटिंग किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर असंतुष्ट दिखी। खबर है कि कोरोना संक्रमण की कम और धीमी जांच को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही राज्य सरकार को जांच का दायरा बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर समय पर रिपोर्ट प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया है।