बिहार में 30 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के मरीज, हड़ताल पर गईं एम्स की 400 नर्सें, बढ़ी परेशानी

Published : Jul 23, 2020, 03:11 PM ISTUpdated : Jul 23, 2020, 03:15 PM IST

पटना (Bihar,) । बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मौजूदा समय में 30 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या हो चुकी है। इतना ही नहीं, मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है, जिनको बेड मिल गया, वो स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तड़प रहे हैं। इसी बीच पटना एम्स की 400 कॉन्ट्रैक्चुअल नर्सें हड़ताल पर चली गई हैं। बता दें कि पटना एम्स बिहार का इकलौता केंद्रीय हॉस्पिटल है। जहां कई वीवीआईपी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

PREV
15
बिहार में 30 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के मरीज, हड़ताल पर गईं एम्स की 400 नर्सें, बढ़ी परेशानी


हड़ताल पर गईं नर्सों ने अपनी नौकरी की सुरक्षा, वेतन को बढ़ाने, हेल्थ इंश्योरेंस, स्थायी कर्मचारियों की तरह छुट्टी समेत कई मांग की है।
 

25


एम्स प्रशासन का कहना है कि हमने कुछ मांगों को मान लिया है। हालांकि अभी भी नर्सों की हड़ताल जारी है। इसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है।
 

35


बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 हजार 369 को पार कर गया है, जिसमें 217 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 हजार से अधिक मरीज अभी भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।

45


बिहार में कोरोना खतरनाक रुख अख्तियार करता जा रहा है। दो दिन पहले बीजेपी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत हुई थी, जबकि बुधवार को आरजेडी नेता राजकिशोर यादव का निधन हो गया है। राजकिशोर दानापुर सीट से आरजेडी के प्रत्याशी रहे हैं और उनकी लालू यादव के करीबी नेता के तौर पर गिनती होती थी।
 

55


बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू नेता अजय आलोक और रामकृपाल यादव के अलावा कई बड़े नेता कोरोना की जद में आ चुके हैं। इन नेताओं के साथ उनके घरवाले भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Recommended Stories