बेटी करती थी गांव के ही लड़के से प्यार, पिता ने हत्या कर 5 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दी लाश

जमुई (Bihar) । बेटी गांव के ही एक लड़के से प्यार करती थी, जिसकी जानकारी होने पर पिता आपे से बाहर आ गया। झूठे शान के खातिर बेटी को मार डाला। इसके बाद फांसी लगाने की बात कहते हुए उसके शव को पास के जंगल में दफना दिया। इधर पुलिस को संदिग्ध हालत में लड़की के मौत की खबर मिली, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने 5 फीट गहरे गड्ढे से दफनाए गए शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सोनो थाना इलाके के बदगामा गांव की है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 7:43 PM
15
बेटी करती थी गांव के ही लड़के से प्यार, पिता ने हत्या कर 5 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दी लाश


सोनो थाना पुलिस को खबर मिली थी कि दरियारी पंचायत के बदगामा निवासी रवि रजक की 15 वर्षीय बेटी गांव के ही एक लड़के से प्यार करती थी, जिसकी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। लड़की के पिता ने शव को सिमरा घाट जंगल में गड्ढा खोदकर दफनाया है।

25


पुलिस ने दहियारी पंचायत के बदगामा गांव के पास सिमरा घाट जंगल से काफी जद्दोजहद के बाद बारिश के बीच गांव वालों की मदद से दफनाए हुए शव को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस ने रवि रजक को गिरफ्तार कर लिया। 

35


पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी रवि रजक ने बताया कि उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ था। किसी बात को लेकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। 

45


रवि रजक ने पुलिस को बताया कि परिवार की इज्जत को देखकर उसने अपनी बेटी का शव जंगल में जमीन के अंदर चुपचाप दफना दिया था।

55


पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में ये बात सामने आ गई थी कि प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग का मामला है, जिसमें किशोरी की हत्या की गई, फिर शव दफना दिया गया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos