लड़कियों के जिस्म की एक हजार रुपए लेते थे कीमत,फार्म हाउस में चल रहा था ये गंदा धंधा

Published : Jul 26, 2020, 09:23 AM ISTUpdated : Jul 26, 2020, 11:18 AM IST

आगरा (Uttar Pradesh) । कोरोना काल में भी जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। अब ताज नगरी आगरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने एक फॉर्म हाउस पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक फार्म हाउस संचालक और तीन युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई तीनों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक 1 से 2 हजार रूपए में ही पश्चिम बंगाल की युवतियों को ग्राहकों के सामने परोस दिया जाता था।

PREV
16
लड़कियों के जिस्म की एक हजार रुपए लेते थे कीमत,फार्म हाउस में चल रहा था  ये गंदा धंधा


सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फार्म हाउस जिस्मफरोशी का अड्डा बन गया था। यहां पश्चिम बंगाल की युवतियों को रोककर ग्राहकों को परोसा जाता था। (प्रतीकात्मक फोटो)
 

26


एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि यह फार्म हाउस अशोक राणा का है। सचिन, परम, विष्णु और विशाल गोयल ने अशोक राणा से लीज पर ले रखा है।(प्रतीकात्मक फोटो)
 

36


एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि चारों पार्टनर गिरफ्तार हुए प्रदीप और रणवीर के माध्यम से विभिन्न स्थानों से लड़कियां लाते हैं। इसके बाद उन्हें फार्म हाउस में आने वाले ग्राहकों के सामने एक से दो हजार रुपये में परोसा जाता था।(प्रतीकात्मक फोटो)

46


एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक गिरफ्तार संचालकों ने पूछताछ में यह भी बताया कि इस अनैतिक कमाई में से फार्म हाउस के मूल मालिक अशोक राणा को भी धनराशि पहुंचाई जाती थी।(प्रतीकात्मक फोटो)
 

56

एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक उन्हें यहां चल रहे इस खेल की पूरी जानकारी भी थी। पुलिस ने छापा मारकर संचालक और तीन युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।(प्रतीकात्मक फोटो)

66


एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक फार्म हाउस के संचालन में एक पार्टनर विशाल कुछ देर पहले ही वहां से निकल गया। गिरफ्तार आरोपितों से दाे तमंचे, सात मोबाइल, छह बीयर की केन, छह हजार रुपये व अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है।(प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories