4 दिन से रोजाना हो रही नेताओं की कोरोना से मौत,आज भी गई 2 नेताओं की जान,मरीजों की संख्या पहुंची 33 हजार के पार

पटना (BIHAR) ।  बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज 1820 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों संख्या बढ़कर 33511 हो गई। इनमें 1083 केस 22 जुलाई के हैं, जबकि 737 केस 23 जुलाई के जो आज सिस्टम में प्रदर्शित किए गए। अगर बीते 8 जुलाई से बिहार में मिल रहे संक्रमितों का औसत निकाला जाए तो हर दिन 1200 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। वहीं, चार दिन में रोजाना पांच नेताओं की मौत हो गई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 2:41 PM IST

16
4 दिन से रोजाना हो रही नेताओं की कोरोना से मौत,आज भी गई 2 नेताओं की जान,मरीजों की संख्या पहुंची 33 हजार के पार


आज अररिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सिकटी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार यादव की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई। 
 

26


नालंदा के सिलाव उत्तरी से जिला परिषद सदस्‍य कैप्टन सुनील कुमार की भी इलाज के दौरान पटना में  मौत हो गई। उनका कोरोना-19 का सैंपल लिए दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस बीच उनकी मौत भी हो गई।

36


गुरूवार को गया जिले में जेडीयू नेता एवं विधान पार्षद मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी यादव की भी कोरोना वायरस के कारण हो मौत हो गई थी। बिंदेश्वरी यादव के भाई शीतल यादव भी गया जिला परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।
 

46


बुधवार को आरजेडी नेता राजकिशोर यादव की कोरोना से पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में मौत हो गई थी। राजकिशोर दानापुर नगर परिषद के अध्‍यक्ष रह चुके थे। वे बीते विधानसभा चुनाव में दानापुर से आरजेडी के प्रत्‍याशी भी रहे थे।

56


मंगलवार को बीजेपी नेता व दरभंगा के स्थानीय प्राधिकार से एमएलसी सुनील कुमार सिंह की भी पटना एम्‍स में कोरोना के कारण मौत हो गई थी।

66


बिहार के सियासी गलियारे में कोरोना की एंट्री आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के संक्रमित होने के साथ हुई थी। इसके बाद पूर्व सांसद पुतुल कुमारी संक्रमित मिलीं। अभी तक कई सांसद, विधायक, मंत्री व नेता कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos