सनकी पति ने पत्नी और 5 बच्चों को कुल्हाड़ी काटा, डीएम को किया फोन, फिर सुनाई ये कहानी

Published : Dec 01, 2020, 09:45 AM IST

सीवान (Bihar) । गुस्से में आकर पति ने पत्नी और 5 बच्चों को कुल्हाड़ी से काट डाला। इसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों को पटना रेफर किया गया है। वारदात सोमवार की रात करीब 12 बजे की है। वहीं, पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि घटना के बाद मैंने सीवान के डीएम और थाना को फोन लगाया। लेकिन, किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस का गश्ती दल अचानक मेरे घर आया और मुझे पकड़कर ले गया। 

PREV
15
सनकी पति ने पत्नी और 5 बच्चों को कुल्हाड़ी काटा, डीएम को किया फोन, फिर सुनाई ये कहानी


बताते हैं कि अवधेश चौधरी का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा चलता रहता था। सोमवार की आधी रात को उसने पत्नी, पुत्री ज्योति कुमारी, पुत्र अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार और भोला कुमार को मौत के घाट उतार दिया। एक पुत्री अंजलि कुमारी और पत्नी रीता देवी को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। 
 

25


सनकी पति अवधेश चौधरी ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं टहलने के लिए गया था, तभी अचानक मेरे शरीर में एक हवा प्रवेश कर गई और उसके बाद से मुझे यह लगा कि सामने जो व्यक्ति आएगा उसे मारदेना है। इसके बाद मेरे ही बच्चे और पत्नी सामने आए और मैं उन्हें मारता चला गया।
 

35


अवधेश का यह भी कहना है कि उसने वारदात को अंजाम देने के बाद स्वयं भी आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने घर में रखे मिट्टी के तेल को अपने ऊपर छिड़क लिया और घर में रखे जहर या ज्वलनशील पदार्थ को खा लिया। 
 

45


पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है इसका पता नहीं लग सका है। पुलिस छानबीन कर रही है।

55


पुलिस के मुताबिक वो कहीं बाहर से घूम कर आया था और इसी दौरान उसके मन में कुछ ऐसा हुआ कि उसने कुल्हाड़ी उठा ली। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories