मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहनवाज हुसैन (एमएलसी), नितिन नवीन (बांकीपुर से एमएलए) नारायण प्रसाद (नौतन से एमएलए), सुभाष सिंह (गोपालगंज से एमएलए), नीरज सिंह बबलू (छातापुर से एमएलए), प्रमोद कुमार (मोतिहारी से एमएलए), सम्राट चौधरी (एमएलसी), आलोक रंजन झा (सहरसा से एमएलए), जनक राम (दोनों सदनों के सदस्य नहीं हैं) को बीजेपी के कोटे से मंत्री बनाया जा रहा है।