त्राहिमाम: पानी के कहर से रातभर भूखी-प्यासी हॉस्टल में फंसी रहीं लड़कियां
पटना. बिहार में पिछले पांच दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से राज्य में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। राजधानी पटना झील में तब्दील हो चुकी है। हजरों लोगों अभी भी पानी में फंसे हुए हैं। वहीं पटना के राजेंद्रनगर स्टेडियम के पास एक गर्ल्स हॉस्टल में पानी भर गया था, जहां लड़कियां पूरी एक रात भूखी-प्यारी फंसी रहीं।
Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2019 6:46 AM IST / Updated: Oct 01 2019, 12:36 PM IST
जानकारी के मुताबिक राजेंद्रनगर स्टेडियम के पास स्थित गर्ल्स हॉस्टल में पानी भर जाने से करीब 40 लड़कियां फंस गई थीं। बताया जाता है कि वह शुक्रवार रात से भूंखी-प्यासी थीं। फिर किसी तरह लोगों ने इस बात की सूचना रेस्कयू टीम को दी तब मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ ने फंसी हुई लड़कियों को निकाला गया।
बिहार में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसों में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हाजरों लोग भूख-प्यास से परेशान हैं, आलम यह है कि लोगों को खान का राशन पूरी तरह बेकार हो गया है। आसपास की दुकानों में पानी भर गया है। बाजार पूरी तरह से बंद हैं। अब ऐसे हालात में जिन लोगों के घरों में पानी भर गया है, वह सामान लेने कहां जाएं। छोटे-छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, कोई उनकी सुनने वाला नहीं हैं।
प्रदेश के कई अस्पताल से लेकर स्कूल तक में पानी भर गया है। लोग अपना इलाज कराने को नहीं जा पा रहे हैं। न तो उन तक एंबूलेंस पहुंच पा रही है और न ही वो अस्पताल तक पहंच पा रहे हैं। पानी लगातार बढ़ता देख लोग अपने मरीज को कंधे पर बिठाकर किसी तरह से अस्पताल में एडमिट करा रहे हैं।
पांच दिन निकल जाने के बाद भी प्रदेश में अभी भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश रहे हैं। पटना शहर के कई इलाकों में सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। लोग छतों पर रात गुजारने के लिए मजबूर हो गए हैं।
पटना सहित कई दूसरे जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने कमान संभाल रखी है। पटना शहर का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। निचले इलाकों से लोगों को जेसीबी के जरिए निकाला जा रहा है। आलम यह है कि कई जगह सड़कों पर नाव चल रही हैं।